छोटी-छोटी बीमारी भी कई बार दुखदायी बन जाती है। ऐसा माना जाता है कि छींकने से आदमी तरोताजा महसूस करता है। लेकिन 12 वर्षीय कैथरीन थोरनलेय, जिसका उठना बैठना, स्कूल जाना सिर्फ एक छींक के चलते परेशान हो चुकी है, यह बच्ची छींक के चलते न तो दोस्तों के बीच बैठ पाती है। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके देखिए कैथरीन की तस्वीरें और वीडियो..
यह बच्ची दिन के हर मिनट में 20 बार छींकती है और दिन में करीबन 12 ,000 हज़ार बार छींकती है।
देखें तस्वीरें: वो मुझे बाथरूम में बुलाकर शर्मनाक हरकतें करता थाः हॉलीवुड अभिनेत्री
कैथरीन ने इस परेशानी से निजात पाने के लिए कई बड़े चिकित्सकों बात करी उनमे से एक भी डॉक्टर इसका इलाज नहीं कर सके।
कैथरीन का कहना है की जब वे नींद में होती है तो तब भी छींक उन्हें सोने नहीं देते और कटेलीन इस बीमारी के चलते ढंग से सो भी नहीं पाती।
कैथरीन थोरनलेय अपने माता-पिता के साथ
लेकिन कैथरीन के माता-पिता का कहना है कि एक न एक दिन उनकी बेटी की यह तकलीफ जरूर ठीक हो जायेगी। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके देखिए वीडियो…
कैथरीन थोरनलेय दिन में 12,000 हज़ार बार छींकती है, देखें वीडियो
दिन में 12,000 हज़ार बार छींकती है ये लड़की, देखें तस्वीरें
No comments:
Post a Comment