हॉलीवुड एक्ट्रेस हो या मॉडल सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी पैतरे अपनाने के लिए तैयार रहती हैं। चाहे वह बीच किनारे योगा हो या फिर ड्रेस। मॉडल जोआना क्रूपा को वैसे भी बोल्ड मॉडल के रूप में जाना जाता है। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके देखिए जोआना की बिकिनी में कातिलाना फोटोज…
हॉलीवुड की हॉट एक्ट्रैस और मॉडल जोआना क्रुपा हाल ही के दिनों में मियामी बीच पर मस्ती करती हुई नज़र आई। बीच पर ब्लैक बिकनी पहने हुए वह डॉग और बॉल के साथ खेलती नज़र आई।
यह भी पढ़ें : इस लड़की के जन्म से नहीं दोनों पैर, लेकिन बनकर दिखाया जिम्नास्ट चैंपियन
पानी में मस्ती: ‘द रियल हाउसवाइफ ऑफ मियामी स्टार’ जोआना क्रुपा मियामी बीच पर अपनी हॉटनेस के खूब जलवे बिखेरे।
यह भी पढ़ें : दिन में 12,000 हज़ार बार छींकती है
जोआना मियामी बीच पर सेक्सी स्विमवेर “बीच बन्नी बिकिनी” में डिजाइनर ड्रेस से अधिक कंफर्टबल लग रही थीं.
जानिए शादी के बाद कौन सी 7 बातों को कभी भी भूलना नहीं चाहिए
आपको बता दें कि जोआना कई बार मियामी बीच पर देखी जा चुकी है और इस तरह की मस्ती करते हुए वह अपने फैंस का दिल लूटती रहती है।
सेल्फी टाइम: मियामी स्टार जोआना बीच पर अपने रोज़ गोल्ड कलर आइफोन 6 से सेल्फी क्लिक करती हुई|
इससे पहले उन्होंने पेटा के लिए फोटोशूट करवाया था जिसमें उन्होंने मारी जा रही व्हेल के अगेंस्ट एक्शन उठाया था। हालांकि बीच वाली तस्वीरों में वह कैज़ुअल मस्ती करने के साथ-साथ सेल्फी लेती हुई नज़र आ रही है।
गौरतलब है कि हमेशा जानवरों के हितों के लिए बना एक्टर्स संगठन पेटा के लिए कई अदाकार फोटोशूट करवाती रहती है . फोटोशूट में अदाकारो में से कई बोल्ड अवतार दिखा कर सबको चकित किया। हाल ही में पेटा में के लिए अभिनेत्री और मॉडल एक्ट्रैस Rachel Sanders ने भी रेड बिकनी में अपनी हॉटनेस के खूब जलवे दिखाए।
एक सेलिब्रिटीज होने के नाते उनके चाहने वालों को जब इस अंदाज में उनका दीदार हुआ तो वह भी कह उठे ऊ ल ल..साथ ही कैमरे में कैद हुई मॉडल जोआना क्रूपा की खूबसूरती।
देखिए मियामी बीच पर हॉट एक्ट्रैस जोआना का बिकिनी में कातिलाना अंदाज
No comments:
Post a Comment