Tuesday, 13 October 2015

जानिए किन कारणों से महिलाओं में ज्यादा होती है अनिद्रा की समस्या




जानिए किन कारणों से महिलाओं में ज्यादा होती है अनिद्रा की समस्या


नींद न आना, बार-बार टूटना, गहरी नींद की कमी आदि अनिद्रा के लक्षण हैं। अनिद्रा किसी भी आयुवर्ग के लोगों में हो सकती है लेकिन महिलाओं में यह समस्या पुरूषों के मुकाबले ज्यादा देखी गई है। कई बार उम्र के साथ भी यह परेशानी बढ़ जाती है। ऎसे में थकान व व्याकुलता महसूस होती है जिसका सीधा असर न केवल दिनभर के कामकाज पर पड़ता है बल्कि कई अन्य तरह की परेशानियां भी घेर सकती हैं।


आगे की स्लाइड्स में देखें महिलाओं में अनिद्रा की समस्या के कारण और उपाय


पुरुषों को शरीर की मजबूती के लिए खानी चाहिए ये 16 चीजें



जानिए किन कारणों से महिलाओं में ज्यादा होती है अनिद्रा की समस्या


कारण : तनाव, शारीरिक व मानसिक रोग, अनियमित जीवनशैली और डर आदि।


गर्भावस्था व मासिक धर्म में : इस दौरान हार्मोन में बदलाव होता है, ऎसे में नींद न आने की समस्या ज्यादातर महिलाओं के सामने आती है। कई बार मासिक धर्म से पहले भी महिलाओं में नींद न आने, नींद के बार-बार टूटने, डर लगने, उठने-बैठने में तकलीफ व दिन में नींद की झपकी आने की शिकायत देखी जाती है।


इसी तरह गर्भावस्था के पहले तीन माह के दौरान महिलाएं जहां अधिक नींद की जरूरत महसूस करती हैं और उनमें दिन में सोने की इच्छा रहती है, वहीं अंतिम तीन महीनों में कई बार तनावग्रस्त होने से बार-बार पेशाब आना, छाती में जलन, दर्द, डर, बेचैनी, पैरों में दर्द आदि लक्षण आ जाते हैं। इस वजह से उनका ज्यादातर समय जागते हुए बीतता है और वे सुबह थका हुआ महसूस करती हैं।



देखिए मियामी बीच पर हॉट एक्ट्रैस जोआना का बिकिनी में कातिलाना अंदाज


जानिए किन कारणों से महिलाओं में ज्यादा होती है अनिद्रा की समस्या


बढ़ती उम्र में : उम्र बढ़ने के साथ ही शरीर के हार्मोन में बदलाव होता है। इससे अक्सर गहरी नींद की कमी हो जाती है। कई बार मैनोपॉज के दिनों के आसपास भी महिलाएं कम सोती हैं, बार-बार रात में उठती हैं और सुबह खुद को स्वस्थ महसूस नहीं कर पातीं।


खुद को सेक्सी और फिट रखने के लिए हॉट एक्ट्रेस एमी जैक्सन फॉलो करती हैं ये डाइट



जानिए किन कारणों से महिलाओं में ज्यादा होती है अनिद्रा की समस्या


महिलाओं में अनिद्रा की समस्या के उपाय


  • सोते समय कमरे में अंधेरा या मंद रोशनी रखें।

  • बिना किसी कारण के चिंता या भय मन में न आने दें।

  • सोने से पहले हल्का भोजन करें व शराब, सिगरेट व कॉफी जैसे पदार्थो से पूरी तरह दूरी रखें।

  • अगर नींद न आने की वजह कोई शारीरिक या मानसिक परेशानी है तो उसका उपचार तुरंत करवाएं।

देखिए TOWIE हॉट स्टार केट राइट ने मारबेला बीच पर बिकिनी मे की मस्ती




जानिए किन कारणों से महिलाओं में ज्यादा होती है अनिद्रा की समस्या

No comments:

Post a Comment