ऐसी कई बातें हैं जो पति अपनी पत्नियों से छुपाते हैं। कभी उनकी भलाई के लिए तो कभी अपनी, लेकिन कुछ बातें ऐसी भी हैं जो पत्नियां बड़ी सफाई से अपने पतियों से छुपा जाती हैं। देखिए, क्या हैं वे बातें।
#1. रिलेशनशिप में परेशानी
कई बार महिलाएं पति के साथ अपने रिश्ते, घर, बच्चों से जुड़े फैसलों को लेकर परेशान हो जाती हैं।
ऐसे में अगर उन्हें लगता है कि पति नहीं समेझेंगे तो वे थेरेपी सेशन लेती हैं लेकिन अकेले। पति को इस बारे में नहीं बतातीं।
#2. सेक्स संबंधी समस्याएं
पत्नियां अपनी सेहत से जुड़ी गड़बड़ियां पतियों से छुपा लेती हैं। कभी अगर गुप्तांगों में कोई गांठ या अचानक कोई दाग उभर आए तो वे अपने पति को बता कर परेशान नहीं करना चाहतीं।
#3. पर्सनल सफलताओं को छुपाना
कामकाजी पत्नियां ऑफिस या काम में मिली सफलता की खबर को खुल कर या खुशी से पति के साथ नहीं बांटतीं।
वे नहीं चाहतीं कि उनके औऱ पति के बीच यह स्थिति आए कि कौन ज्यादा आगे या सफल है। वे नहीं चाहतीं कि उनके पतियों को कम महसूस हो।
#4. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं
महिलाएं अपनी सेक्शुअल पसंद ना पसंद को लेकर पति से खुलकर बात करने के बजाए थेरेपिस्ट या किसी सहेली से पहले बात करना पसंद करती हैं। वे अपने पतियों को आसानी से नहीं बता पातीं कि उन्हें संभोग के वक्त क्या नहीं अच्छा लग रहा।
#5. बैंक अकाउंट्स
कई बार पत्नियों का अलग से बैंक अकाउंट भी होता है जिसके बारे में पति को नहीं पता होता। कारण यह भी हो सकता है कि उनकी अलग से सेविंग होती रहे तो यह भी हो सकता है कि कभी अगर जरूरत पड़ गई पति से अलग होने की तो उनके पास भी पैसा रहे।
इसलिए जिम्मेदार पतियों को समय समय पर अपनी पत्नियों से उनकी सेहत, खर्च, जरूरतों और सेक्शुअल पसंद-नापसंद के बारे में पूछते रहना चाहिए।
लेकिन इस लहजे में नहीं कि पत्नी को लगे कि उन पर शक किया जा रहा है, बल्कि ऐसे कि उन्हें महसूस हो कि पति को भी उनकी चिंता है।
पत्नियां, पतियों से छुपा कर रखती हैं ये 5 बड़े राज, आप जानते हैं क्या?
No comments:
Post a Comment