क्या इन सर्दियों में आप भी दुल्हन बनने वाली हैं? अगर हां तो तैयारी करने के लिए आपके पास बहुत कम समय है. बाकी चीजों की तैयारी के साथ ही आपको अपनी त्वचा को भी उस खास दिन के लिए तैयार करना होगा.
इसके अलावा इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर भी आप अपनी शादी के दिन और खूबसूरत नजर आ सकती हैं:
हालांकि आजकल ब्यूटी पार्लर में छह महीने और तीन महीने के ब्राइडल ट्रीटमेंट किए जाते हैं लेकिन कितना अच्छा हो अगर आप घरेलू उपायों से पाएं वह खास ग्लो.
ये भी पढ़िए : जानिए महिलाओं को कौनसी 7 बीमारी से आते हैं अनचाहे बाल
1. सप्ताह में कम से कम पांच दिन 20 से 30 मिनट तक वॉक जरूर करें. ऐसा करने आपका तनाव कम होगा और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा. इससे त्वचा में निखार आएगा.
ये भी पढ़िए : महिलाओ में पीरियड्स के खतरनाक दर्द को कम करने में असरदार हैं ये 15 उपाय
2. आज से ही बॉडी सोप को बाय-बाय कह दीजिए और कोई माइल्ड ब्यूटी फेस वॉश का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए. रात को सोने से पहले अपने चेहरे को साफ जरूर कर लें.
ये भी पढ़िए : पत्नियां, पतियों से छुपा कर रखती हैं ये 5 बड़े राज, आप जानते हैं क्या?
3. रात के वक्त के लिए एक ऐसा मॉइश्चराइजर चुनें जिसमें एंटी-ऑक्सीडेंट की खूबी हो. अगर आपका मॉइश्चराइजर विटामिन ए, सी, ई और बी3 से युक्त है तो यह आपकी त्वचा को पोषित करने का काम करेगा.
ये भी पढ़िए : इस अभिनेत्री को दुनिया की सबसे सेक्सी वूमेन चुना गया है, देखें टॉपलेस फोटोशूट
4. कोशिश कीजिए कि रासायनिक चीजों का इस्तेमाल कम से कम हो. कोई भी उत्पाद इस्तेमाल करने से पहले अपने त्वचा रोग विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें. एक बात और – पैसे बचाने के फेर में कभी भी उत्पाद की गुणवत्ता के साथ समझौता न करें.
ये भी पढ़िए : ये 8 घरेलू उपचार महिलाओं को बांझपन से मुक्ती दिला सकते है
5. अगर आपको बहुत अधिक पसीना आता है और आपको धूल-गंदगी में ही काम करना है तो हर रोज बाल धोना आपके लिए जरूरी है. शैंपू करने के बाद बालों को कंडीशनर करना न भूलें. साथ ही बालों में तेल लगाना भी बहुत जरूरी है. इससे बाल रूखे और बेजान नहीं होते.
ये भी पढ़िए : जब पहनना हो बैकलेस ब्लॉउज या गाउन तब अपनाएं ये 5 उपाय तो आप लगेगी हॉट And सेक्सी
शादी के खास दिन की तैयारी करने से सबसे पहले कुछ बातें जान लेना आपके लिए अच्छा रहेगा. पहली बात यह कि आपकी शादी एक खुशी का मौका है और उसे लेकर किसी भी तरह का तनाव आपकी खुशी को कम कर सकता है. इसलिए तनाव लेने से बचें. इसका असर आपके चेहरे पर भी दिखाई देगा. सकारात्मक रहें.
ये भी पढ़िए : जानिए ऎश्वर्या रॉय की खूबसूरत व यंग स्किन के टॉप 5 सीक्रेट्स
अगर आप इन सर्दियों में दुल्हन बनने वाली हैं तो यह खबर काश आपके लिए ही है
No comments:
Post a Comment