ऎश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरत स्किन का सीक्रेट्स उनकी हैल्दी लाइफस्टाइल। ऎश को हेल्दी रहना और अपने परिवार को हैल्दी रखना बहुत पसंद है। इस ब्यूटी क्वीन के चेहरे की खूबसूरत का कोई जवाब नहीं है। गर्भावस्था के बाद भी ऎश की स्किन हमेशा चमकती रहती है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़े ऎश्वर्या की खूबसूरत व यंग स्किन के 5 सीक्रेट्स..
ऎश की स्किन केयर टिप्स 1: चम्मच बेसन लीजिए और बेसन में थोडी हल्दी और दूध मिलाइये। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाइये और 20 मिनट तक लगा रहने दीजिए। जब यह पूरी तरह से सुख जाऎ तो ठंडे पानी से धो लीजिए।
स्किन केयर टिप्स 2: अपनी स्किन को स्वस्थ रखना के लिए ऎश खूब सारा पानी पीती है। उनका मानना है कि पानी पीने से उनकी त्वचा को एनर्जी मिलती है और वे हमेशा यंग महसूस करती हैं। तो आइये जानते हैं। ऎश के कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स।
ये भी पढ़िए: जब पहनना हो बैकलेस ब्लॉउज या गाउन तब अपनाएं ये 5 उपाय तो आप लगेगी हॉट And सेक्सी
स्किन केयर टिप्स 3: ऎश के अनुसार आपको रोजना अपने चेहरे पर हैल्दी और नैचुरली फेसमाक्स जरूर लगना चाहिए। ऎश भी अपने डेली रूटीन में खीरे का फेसमाक्स लगती हैं। इससे लगाने से वह बहुत तारोताजा फील करती हैं।
स्किन केयर टिप्स 4: ऎश स्वस्थ रहने के लिए जंक फूड, बहार के डिब्बाबंद खाद्य पदार्थो से दूर रहना पसंद करती हैं। वह अपने भोजन में ताजा हरी सब्जियां व सामग्री पर ज्यादातर निर्भर रहती हैं वहीं खाना बनाने में इस्तेमाल भी करती हैं।
ये भी पढ़िए: नींद में खलल डालती हैं रात 9 बजे के बाद की जाने वाली ये 6 गलतियां
स्किन केयर टिप्स 5: ऎशवर्या राय अपने खाने में भूरे रंग के चावल खाना पसंद करती हैं क्योंकि ब्राउन राइस में फाइबर की मात्रा अधिक होती हैं।
ये भी पढ़िए: बिना कपड़ों के सोने के 6 फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप
जानिए ऎश्वर्या रॉय की खूबसूरत व यंग स्किन के टॉप 5 सीक्रेट्स
No comments:
Post a Comment