मध्य प्रदेश के खरगोन की रहने वाली 23 साल की कम्प्यूटर साइंस इंजीनियर शिवानी यादव की जिंदगी में इस वक्त भूचाल आ गया जब सगाई के एक दिन बाद ही उसे पता चला की उसे ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया) है.
हमेशा खुशमिजाज रहने वाली शिवानी के लिए कैंसर से लड़ने की हिम्मत तो थी लेकिन पैसे नहीं. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि शिवानी का बोन मैरो ट्रांसप्लांट करना पड़ेगा जिसमें 50 लाख से ज्यादा का खर्च है.
एक मध्य वर्गीय परिवार से आने वाली शिवानी के लिए ये रकम बहुत बड़ी थी, लेकिन शिवानी ने हार नहीं मानी. शिवानी ने कैंसर से लड़ने की ठानी और हथियार बनाया फेसबुक को.
कैंसर फाइटर शिवानी यादव
शिवानी और उसके दोस्तों ने करीब एक हफ्ते पहले फेसबुक पर ‘गेट वेल सून शिवानी‘ यादव नाम से एक पेज शुरु किया, मकसद था शिवानी के इलाज के लिए पैसे जुटाना. कैंसर से लड़ाई लड़ चुके क्रिकेटर युवराज सिंह को शिवानी अपना आदर्श मानती हैं.
देखते ही देखते पेज को तकरीबन 12 हजार लाइक मिल चुका है. इस पेज की माने तो सैंकड़ों लोगों ने शिवानी की मदद क लिए हाथ बढ़ाया है और अब तक करीब 20 लाख रुपये की रकम जमा हो चुकी है.
कैंसर फाइटर शिवानी यादव (दाएं से पहली)
अभिनेत्री जेनेलिया ने ये लिखा
बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने लिंक के साथ मदद का आग्रह करते फेसबुक पर लिखा है- यह पेज एक ऐसी लड़की के लिए बनाया गया है, जो ब्लड कैंसर से लड़ रही है। क्या आप उसका साथ दे सकते हैं। शिवानी के फेसबुक के गेट वेल सून शिवानी यादव पेज पर सैकड़ों लोगों को मदद के लिए प्रेरणा भी मिल रही है। अभी तक 423 लोगों ने मदद का आश्वासन दिया है। कई कमेंट्स व हजारों लाइक्स मिली है। रविवार शाम तक 12700 से अधिक लाइक्स थे।
पैसे का इंतजाम नहीं हो पाने से हताश होकर शिवानी के दोस्तों ने इस मुहिम की शुरुआत की थी लेकिन उनकी हताशा अब एक आशा में बदल गई है.
अगर आप भी शिवानी की इस लड़ाई में उनकी मदद करना चाहते हैं तो उनके फेसबुक पेज पर जाकर बैंक अकाउंट और उनसे संबंधित सारी जानकारियां ले सकते हैं.
ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया) की बीमारी व लक्षण
विशेषज्ञों की माने तो ल्यूकेमिया, लिम्फोमा व मल्टीपल मायलोमा ब्लड कैंसर है। ल्यूकेमिया में कोशिकाओं में परिवर्तन के कारण खून या अस्थि मज्जा में कैंसर होता है। एक्स-रे या अन्य रेडिएशन, सीटी स्कैन व रेडिएशन थैरेपी से भी बीमारी होती है। केमिकल जैसे कीटनाशकों (मच्छर या कॉकरोच मारने की दवा) व नाइट्रेटयुक्त पानी का उपयोग से खतरा, धूम्रपान, एचआईवी व एड्स ग्रस्त से भी होता है। हडि्डयों में दर्द, बुखार, चक्कर आना, संक्रमण व वजन कम होने लगता है।
फेसबुक पर कैंसर से लड़ रही 23 साल की शिवानी, आप दूर कर सकते हैं इनकी परेशानी
No comments:
Post a Comment