Monday, 5 October 2015

इस महिला के पास 30 साल से था ऐसा फ्लॉवर पॉट, जो उड़ा सकता था पूरा घर




UK woman used unexploded WW I bomb as favourite flower pot


दो बच्चों की मां इंग्लैंड की 45 वर्षीय कैथरीन रॉलिन्स उस समय बुरी तरह डर गईं, जब उन्हें पता चला कि पिछले 30 साल से जिस फूलदान को उन्होंने अपने घर में सजाकर रखा था असल में वह एक जिंदा बम है।

Kathryn Rawlins 30 years old unexploded BOMB


जो प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान इस्तेमाल किए जाने के वक्त फट नहीं पाया था। यह बम उन्हें 15 साल की उम्र में अपने स्कूल के खेल के मैदान में पड़ा मिला था। उन्हें यह काफी पसंद आया और इसे लेकर वह अपने घर आईं और कमरे की सजावट के लिए इस्तेमाल करने लगीं। कैथरीन इस बम में हमेशा अपने पसंदीदा फूल सजा कर रखती थीं।

डॉक्यूमेंटरी देखकर बम का पता चला


Kathryn Rawlins 30 years old unexploded BOMB


एक दिन अचानक उन्होंने टीवी पर एक डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म देखी, जिसमें प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी द्वारा कोवेन्ट्री इलाके में गिराए बमों के बारे में बताया गया। फिल्म देखने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह पिछले 30 सालों से उन्होंने एक ऐसी चीज अपने घर में सजाकर रखी हैं, जो उन्हें ही नहीं, पूरे इलाके को उड़ा सकती है।

20 मीटर की परिधि में हो सकती थी तबाही


Kathryn Rawlins 30 years old unexploded BOMB

जानकारी मिलने के बाद कैथरीन ने तुरंत पुलिस को बुलाया और फिर बम निरोधक विशेषज्ञ बुलाए गए। जिन्होंने बम में से विस्फोटक को निकालकर कैथरीन को उनका फूलदान वापस कर दिया। पुलिस के मुताबिक इस बम में न सिर्फ 20 मीटर की परिधि में किसी भी जीव को खत्म कर देने की क्षमता है, बल्कि यह पूरे घर को उड़ा डालने की भी क्षमता रखता था।

कैथरीन रॉलिन्स के पास 30 साल से था ऐसा फ्लॉवर पॉट, जो उड़ा सकता था पूरा घर


कैथरीन के मुताबिक यह सोचकर उन्हें हंसी आती है कि सालों से यह मेरे घर में सजा रहा और मेरे परिवार के हिस्सा जैसा बन गया था। स्कूल करियर सलाहकार कैथरीन कई बार इसमें पसंदीदा फूल सजाकर अपनी दोस्तों को दिखाने के लिए इसे स्कूल भी लेकर जाती थीं।




इस महिला के पास 30 साल से था ऐसा फ्लॉवर पॉट, जो उड़ा सकता था पूरा घर

No comments:

Post a Comment